काउंसलिंग के लिए आये पति-पत्नी भिड़े, कई हो गये घायल

0
603
सांकेतिक तस्वीर

देहरादून (महानाद) : काउंसलिंग के लिए महिला हेल्प लाईन में आये पति-पत्नी आपस में भिड़ गये। दोनों ओर के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया जिससे कई लोग घायल हो गये।

लेन नं. 4, निकट मस्जिद, अजबपुर, देहरादून निवासी शाहबुल पुत्र मतलूब हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ महिला हेल्पलाइन में एक वाद दायर है, जिसकी कांउसलिंग के लिए वह अपने मां पिताजी और भाई के साथ आया हुआ था। जब वह अपने बयान दर्ज कराकर बाहर आया तो उसकी पत्नी के साथ आये उसके चार भाई, पिता-मां,दृभाभी और 5-6 अन्य रिश्तेदारों ने उस पर व उसके परिवार पर हमला कर दिया और ईंट-पत्थर, डंडे, हेलमेट और धारदार हथियार का इस्तेमाल कर सभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने उसके विकलांग पिता के साथ भी मारपीट की है।

शाहबुल ने अपनी पत्नी, उसके भाई आदिल, नाजिम, आमिर, फिरोज, उसकी मां नसीमा, पिता गुलजेर, आदिल की पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने उक्त 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई नीमा के हवाले की है।

वहीं, निवासी शिमला बाईपास रोड, देहरादून निवासी महिला पत्नी शाहबुल ने बताया कि उसका कुछ दिनों से अपने पति शाहबुल के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है। दिनांक 9.8.2024 को वह काउंसलिंग के लिए अपनी मां नसीमा व रुबीना के साथ गई थी। दोपहर के लगभग 2 बजे जब वे काउंसलिंग रूम से बाहर निकले तो उसके पति शाहबुल, जेठ शाहरुख व मौ. सुलेमान ने गंदी -2 गलियाँ देना शुरु कर दिया। मौके पर ही उसके भाई भी वहाँ पहुँच गये तो उन्हें देखकर वह तिलमिला गया और उसने उसकी मां पर और भाई फिरोज, आदिल पर उसके पति शाहबुल, शाहरुख, सुलेमान तथा उसकी सास ने हमला कर दिया।

गुलबशा ने बताया कि महिला हेल्पलाईन के सामने ही उन लोगों ने उसके व उसके परिवार के साथ मार पिटाई शुरु कर दी, जिससे वहाँ मौजूद उसकी मां के गंभीर चोटें आयीं तथा उसके व उसकी भाभी के कपड़े फट गये। तभी मौके पर वहां काफी पुलिस बल इकट्ठा हो गया तथा उन्होंने काफी मशक्कत के बाद उन्हें उन लोगों से छुड़वाया। जिसके बाद उसने व उसके भाईयों ने अपनी मां को महन्त इन्दिरेश अस्पताल और फिर वहां से दून मेडिकल अस्पताल ले गये और उनका इलाज करवाया।

गुलबशा ने शाहबुल, शाहरुख, संजीदा, सुलेमान के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई नीमा के हवाले की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here