3 खनन माफिया गिरफ्तार, 2 डंपर और क्रेटा गाड़ी सीज

3
2052

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): आईटीआई थाना पुलिस ने अवैध खनन की चेकिंग करने वाली फ्लाइंग टीम पर हमला करने वाले 3 खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 डंपर और क्रेटा गाड़ी बरामद कर सीज कर दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 18-8-2024 को वे. सतीश कुमार पुत्र एम. वैकटेशन निवासी नं.1, पून्नी अमम्न, कोरिल एसटी, निमलीचेरी, तिरूवल्लूर, चेन्नई हाल निवासी अपना घर कालोनी, काशीपुर ने तहरीर देकर बताया था कि वे कैलाश रिवर बैड मिनरल्स कम्पनी के कर्मचारी हैं। रॉयल्टी चैकिंग के दौरान दिनांक 16.08.2024 की रात्रि को 9 बजे के समय वे लोग अपनी फ्लाइंग टीम के साथ लोहियापुल पर वाहनों की रॉयल्टी चैक कर रहे थे। अचानक से पाँच गाड़ियां आईं जोकि बिना नम्बर प्लेट व बिना रॉयल्टी के थीं। उन्होंने उक्त गाड़ियों को रोककर नम्बर प्लेट व रॉयल्टी के बारे में पूछा तो उक्त गाड़ियों के ड्राईवरों/मालिकों व अन्य 15-20 अज्ञात लोगों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर गाड़ी चलाने का प्रयास किया तथा गाड़ी पर लाठी-डन्डों व पत्थरों से पथराव कर दिया। जिस से उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया और पूरी टीम पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की जिस पर उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई में धारा 191(2),191(3),115, 127(2), 131, 352, 351(2), 109 बीएनएस व धारा 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

जांच व पूछताछ वादी, चश्मदीद गवाहान व वीडियो रिकॉर्डिंग के अवलोकन से पाया कि पाया कि वादी कैलाश रिवर वैड मिनरल्स में काशीपुर क्षेत्र के इंचार्ज हैं तथा घटना वाले दिन लोहिया पुल के पास खनन की रॉयल्टी चेक कर रहे थे। तभी आईजीएल रोड की तरफ से दो डंपर बिना नंबर प्लेट के अपने वाहन में अवैध खनन भरकर लोहिया पुल की तरफ आ रहे थे। जब उन्होंने रॉयल्टी चेक करने हेतु उक्त दोनों डंपरों को रुकने का इशारा किया तो डंपर चालकों द्वारा डंपरों को भगाकर कटैया वीरपुर होते हुए मुरादाबाद क्रेशर की तरफ ले गए। जिनका पीछा टीम द्वारा किया गया तो उक्त डंपर चालकों ने अपने अवैध खनिज से भरे हुए डंपर मुरादाबाद क्रेशर के अंदर डाल दिए तथा अपने अन्य 15-20 साथियों के साथ मिलकर वादी मुकदमा व उनकी टीम के वाहन के आगे अपने निजी वाहन लगाकर उनका रास्ता रोक दिया और उन पर जानलेवा हमला करने की नीयत से लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया तथा वादी की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए दिये।

जांच के दौरान दिनांक 19-08-2024 घटना में सम्मिलित अज्ञात अभियुक्तगणों में से 1- मौहम्मद आशिक पुत्र अमीर हुसैन (उम्र 26 वर्ष) 2- अतीक पुत्र अफसर अली (उम्र 26 वर्ष) 3- अशरफ पुत्र असलम अली (उम्र 38 वर्ष) निवासीगण ग्राम परमानंदपुर, थाना आईटीआई, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन 1- क्रेटा कार रजिस्ट्रेशन नंबर- यूके 18 डी 5525, 2- डंपर रजिस्ट्रेशन नंबर- यूके 18 सीए 7382 व 3- डंपर रजिस्ट्रेशन नंबर- यूपी20 एटी 8586 को बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान तीनों लोगों ने बताया कि वे लोग बिना रॉयल्टी के खनन का काम करते हैं तथा घटना वाले दिन अपने उक्त डंपरों में कोसी नदी से अवैध खनन ले जाकर वीरपुर कटैय्या स्थित मुरादाबाद क्रेशर में बिना रॉयल्टी के ले जा रहे थे। तभी लोहिया पुल पर माइनिंग वालों ने रॉयल्टी चेक करने हेतु उनके डंपरों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने माइनिंग वालों को जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर गाड़ी चलाने का प्रयास किया, लेकिन माइनिंग वाले कूद कर सड़क से किनारे हो गए और हम दोनों अपनी गाड़ी भगाकर कटैया वीरपुर स्थित मुरादाबाद स्टोन क्रेशर में चले गए। जब माइनिंग वालों ने हमारी गाड़ियों का पीछा किया तो हम लोगों व अन्य 10-15 खनन डंपर चालकों व मालिकों द्वारा अपने निजी वाहन माइनिंग वालों की गाड़ी के आगे लगाकर उनका रास्ता रोक कर उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उनकी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए।

पुलिस टीम में एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, हे.कां. शेखर वनकोटी, कां. नीरज शुक्ला, दिनेश चन्द्र तथा सुरेंद्र कंबोज शामिल थे।

3 COMMENTS

  1. Hi there, simply was alert to your blog through Google, and located that it is really informative. I’m gonna watch out for brussels. I will be grateful if you proceed this in future. Many other people might be benefited from your writing. Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here