रामलीला कमेटी ने ठेके किये फाइनल, लॉटरी का ठेका मिला भोला को

0
447

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पंडित उमादत्त रंगमंच श्री रामलीला कमेटी मौहल्ला जटवारा, जसपुर की एक बैठक कोतवाली के सामने, स्थानीय धर्मशाला मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। कमेटी के पदाधिकारियों ने विभिन्न मदों के ठेके देकर श्री रामलीला मंचन की तारीख घोषित कर दी।

उक्त जानकारी देते हुए श्री रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य लोगों ने मिलकर सार्वजनिक रूप से श्री रामलीला मंचन के दौरान होने वाले कार्यक्रमों, दुकानों आदि का ठेका दिया। श्री रामलीला प्रांगण की दुकानों का ठेका रविंद्र कुमार शर्मा उर्फ बबली शर्मा को दिया गयाा है। ईनामी लॉटरी का ठेका सुधीर कुमार अग्रवाल उर्फ भोला अग्रवाल को दिया गया है।

उन्होंने बताया कि रामलीला परिसर में जलने वाली लाइट आदि का ठेका धर्मवीर सिंह को दिया गया है। विमान उठाने का ठेका सुनील सिंह को दिया गया है। टेंट, कुर्सी आदि का ठेका राजेंद्र बंसल को दिया गया है। लाउडस्पीकर, साउंड आदि का ठेका उगेंद्र जोशी को दिया गया है। फूलों के काम का ठेका बब्बू सिंह को दिया गया है। साथ ही दोज, दशहरा व पायते वाले मंदिर पर लगने वाले मेले का ठेका प्रकाश कुमार को दिया गया है।

सौरभ गर्ग ने बताया कि श्री उमादत रंगमंच श्री रामलीला कमेटी का मंचन 2 अक्टूबर 2024, सोमवार से प्रारंभ होगा। सभी कार्य पूरे किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस के सहयोग हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा गया है।

बैठक में अशोक कांबोज, मान सिंह, मनोज कश्यप, कैलाश मित्तल, गजराज सिंह, राकेश प्रसाद अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, विनय कुमार, प्रेम कुमार, विवेक गोयल, पंकज अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here