रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंजार्च व दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है।
आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बाजपुर कोतवाली क्षेत्र की सुल्तानपुर पट्टी चौकी के इंचार्ज अर्जुन गिरी, कांस्टेबल मनोज कुमार व दीपक कुमार को लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अनुशासनहीनता/ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि अभी कल ही एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार को ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था। नशे की हालत में प्रतीत होते हुए जितेन्द्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता का परिचायक था।
कांस्टेबल जितेंद्र कुमार तैनाती पुलिस लाईन रुद्रपुर से दिनांक 08/09/2024 से अनुपस्थित चल रहा था।