बावरिया गैंग की 10 हजार की ईनामी लेडी गैंग लीडर राजस्थान से गिरफ्तार

1
462
लेडी गैंग लीडर सोनी

कोटद्वार (महानाद) : पुलिस ने बावरिया गैंग की 10 हजार की ईनामी लेडी गैंग लीडर को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि 15 जून 2024 को कोटद्वार निवासी कांति देवी ने तहरीर देकर बताया था कि तीन अज्ञात महिलाओं ने उसकी दो तोले सोने की चेन झपट्टा मारकर लूट ली हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए 17 जून 2024 को पुलिस ने करिश्मा पुत्री चन्दू तथा निशा कुमारी पुत्री होती लाल को बदरीनाथ मार्ग पर पुलिंडा रोड तिराहा, कोटद्वार के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन लेडी गैंग लीडर सोनी फरार चल रही थी।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा लूट की इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये सोनी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। मुख्य अभियुक्ता सोनी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अभियुक्ता शातिर किस्म की होने के कारण लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बच रही थी, जिस पर एसएसपी द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

उक्त क्रम में एएसपी जया बलोनी के निर्देशन, सीओ विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाल रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विभिन्न प्रदेशों में दबिश देने के बाद ईनामी अभियुक्ता ग्राम खेड़ी, सर्वेश्वर नगर, दौसा राजस्थान निवासी सोनी पत्नी आनंद को अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में एसआई राजविक्रम पंवार, हेड कां. संतोष, सुनील मलिक, कां. हरीश, होमगार्ड सपना व दीप्ति शामिल थे।

1 COMMENT

  1. Do you mijnd iif I qote a couple oof your posts as lonng as I provide credxit andd sourtces bwck tto your blog?
    My blog is iin the eact same nicge ass yours
    and my vissitors wluld certainnly benefit from soje of the informatin you present here.
    Pleas let mee know if tjis okk with you. Thhanks a lot!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here