एसएसआई भगवंत सिंह ने पावर लिफ्टिंग में जीता पदक, एसपी ने दी बधाई

0
84

बागेश्वर (महानाद) : जनपद बागेश्वर में नियुक्त एएसआई भगवन्त सिंह के पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पदक जीतने पर एसपी ने बधाई देकर सम्मानित किया।

आपको बता दें कि जनपद बागेश्वर पुलिस में नियुक्त एएसआई भगवंत सिंह द्वारा ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2024, जिसका आयोजन छत्तीसगढ़ में दिनांक-22/09/2024 से दिनांक-27/09/2024 तक हुआ, जिसमें भगवंत सिंह द्वारा 105 किलोग्राम भारवर्ग में, स्कॉट में 282.50 किग्रा, बैंच प्रेस में 155 किलोग्राम व डेड लिफ्ट में 270 किलोग्राम (कुल 707.50 किलोग्राम ) में प्रतिभाग करते हुए उक्त भारवर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया।

पूर्व में भी भगवन्त सिंह ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में समय-समय पर प्रतिभाग कर जनपद पुलिस का नाम रोशन किया है। जिसमें वर्ष 2010 में सीनियर नेशनल बैंच प्रेस में गोल्ड व 2010 में कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस में गोल्ड और नेशनल फेडरेशन कप में गोल्ड, सिल्वर मेडल एवं वर्ष 2011 में जापान में आयोजित एशियाई पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल प्राप्त किया गया।

एएसआई भगवन्त सिंह द्वारा वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस (महिला एवं पुरुष) पावर लिफ्टिंग टीम के कोच के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा हल्द्वानी में गठित पावर लिफ्टिंग टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

होनहार खिलाड़ी भगवन्त सिंह जो अपनी प्रतिभा को लगातार निखारने का काम कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर एसपी चन्द्रशेखर घोड़के द्वारा आज दिनांक 05/10/2024 को पुलिस कार्यालय में भगवन्त सिंह को सम्मानित कर, बधाई व शुभकामनाएं दी गईं।

इस दौरान सीओ अंकित कण्डारी एवं प्रतिसार निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here