देहरादून (महानाद) : नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सरकार से आरक्षण पर फाइनल मुहर लगने के तुरंत बाद निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में ओबीसी आरक्षण की कार्यवाही पूरी हो चुकी है और इसकी नियमावली के लिए अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के पश्चात आरक्षण का प्रारूप राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा, जिसके बाद निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ायेगा। वहीं वोटर लिस्ट का प्रकाशन भी 8 नवंबर तक कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि 10 नवंबर को आयोग निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगा।
विदित हो कि दिसंबर 2023 में नगर निकायों का 5 साल का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इसके बाद से सरकार द्वारा निकायों में प्रशासक नियुक्त कर दिए गए थे। जो पिछले 11 माह से नगर निकायों का प्रबंधन संभाल रहे हैं। चुनाव समय से न करा पाने के कारण पहले दिसंबर 2023 में 6 महीने के लिए प्रशासक नियुक्त किये गए थे, इसके बाद जून 2024 में इनका कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ाया गया। इसके बाद भी चुनाव न हो पाने के कारण सरकार ने प्रशासकों का कार्यकाल नए बोर्ड के गठन तक के लिए बढ़ाने के आदेश जारी कर दिये। इस बीच मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो सरकार ने कोर्ट में अक्टूबर 2024 तक चुनाव कराने का हलफनामा दिया, लेकिन सरकार आरक्षण की व्यवस्था पूरी न हो पाने के कारण सरकार एक बार फिर हलफनामे के अनुसार चुनाव नहीं करवा पाई। लेकिन अब पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 10 नवम्बर को चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी जोयगी।