रुद्रपुर (महानाद) : दीपावली के मौके पर रम्पुरा में तमंचे से फायर कर समाज में दहशत फैलाने पर पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 अवैध तमंचे बरामद किये हैं।
आपको बता दें कि दिनांक 31/10/2024 को रेशमबाड़ी रुद्रपुर में एक विवाद में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तमंचे लहराकर भगदड़ मचाई गई थी। जिससे आम जनमानस में भय का माहौल पैदा हो गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में चौकी रम्पुरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 3/11/2024 को उक्त तीनों अभियुक्तों को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. प्रिंस उर्फ पंछी पुत्र अशोक कुमार उर्फ पप्पू निवासी वार्ड नंबर 13, दूधियानगर, रुद्रपुर।
2. पंकज कुमार पुत्र राजपाल निवासी वार्ड नंबर 13, दूधियानगर, रुद्रपुर।
3. अनिल कुमार पुत्र लालाराम निवासी वार्ड नंबर 13, दूधियानगर, रुद्रपुर।
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई ललित रावल, नवीन बुधानी, नवीन जोशी, कां. अमित जोशी, जगदीश पाठक, महेंद्र कुमार तथा ध्यान सिंह शामिल थे।