पार्टी में जाने को सिपाहियों ने लगाया जुगाड़, पोल खुली तो दर्ज हो गया धोखाधड़ी का मुकदमा

1522
14184

मेरठ (महानाद) : पार्टी में जाने के लिए जुगाड़ लगाना 4 सिपाहियों और एक होमगार्ड को भारी पड़ गया। पोल खुलने पर एसएसपी के आदेश पर पांचों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि थाना किला, परीक्षितगढ़ सीटर में डायल 112 में तैनात हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, चालक राजन और होमगार्ड सुनील कुमार को 23 अक्टूबर 2024 को एक पार्टी में जाना था। ड्यूटी पर होने के कारण वे पार्टी में नहीं जा पा रहे थे तो उन्होंने जुगाड़ लगाया और पांचों पार्टी स्थल पर पहुंचे और एक राहगीर से उसका फोन लेकर 112 पर सूचना दी कि पार्टी स्थल पर बवाल हो गया है। इनकी गाड़ी के घटनास्थल के पास होने के कारण लखनऊ कंट्रोल रूम से इन्हें मौके पर भेज दियाा गया।

इसके बाद डायल112 के इन पाचों पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि मामूली विवाद है जिसे वे निबटा रहे हैं और पार्टी में शामिल हो गये। वहीं लखनऊ कंट्रोल रूम ने जब राहगीर के मोबाइल पर दोबारा फोन कर फीडबैक लिया तो उसने ऐसी किसी घटना से इनकार करते हुए बताया कि वह तो अपने घर जा रहा है, उसने कंट्रोल रूम को कोई फोन नहीं किया है। उसका फोन कुछ पुलिसवालों ने लिया था। उन्होंने कहां फोन किया उसे नहीं पता।

इसके बाद डायल-112 से मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। उच्चाधिकारियों ने मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से बवाल के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने ऐसा कोई मामला न होने की बात बताई। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर डायल 112 के प्रभारी बलराम सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, चालक राजन और होमगार्ड सुनील कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here