यहां बनेगा प्रथम डेडिकेटेड कम्प्यूटर कियोस्क, मिलेगी भूमि से सम्बंधित जानकारी…

1
59

देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए एआईजी स्टाम्प एंव सब रजिस्ट्रार सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि फर्जीवाड़ा रोकने हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाने तथा जनमानस को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए जागरूक करने हेतु व्यवस्था बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने रजिस्ट्रार कार्यालय की लचर कार्यप्रणाली पर फटकार लगाईं और एडीएम को एक सप्ताह के भीतर पूरी तैयारी के साथ बैठक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि राजस्व के लिए जनमानस के साथ धोखाधड़ी की छूट नही दी जा सकती है डीएम ने कहा कि रजिस्ट्री आफिस के समीप राज्य का प्रथम डेडिकेटेट क्म्प्यूटर कियोस्क, जिस पर सामान्य नागरिक ई-रिजस्टेªशन वेबसाईट से ले पाएंगे भूमि सम्बन्धी जानकारी डेडिकेटेट क्म्प्यूटर कियोस्क के माध्यम से मिलेगी जिससे आम आदमी को बिचौलियों/दलालों के चक्कर में नहीं पड़ना होगा।

आम जनमानस में जागरूकता लाने हेतु रजिस्ट्री से पूर्व किन-किन बिन्दुओं पर ध्यान रखना है, इसके लिए कार्यालयों पर फ्लैक्स लगाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनमानस को लैण्ड फ्राड से बचाने के लिए सिस्टम विकसित किया जाए जिससे लोगों की गाड़ी कमाई फर्जीवाड़े का शिकार होकर बर्बाद न हो।

डीएम ने कहा अधिकतम भूमि धोखाधड़ी का मुख्य कारण जनमानस को रजिस्ट्री लैण्ड रिकार्ड की पूरी जानकारी न होना है, इसका गैप पूर्ण किया जाए पूर्ण जन सूचना गैप, भूमि क्रय विक्रय से पूर्व खतौनी, दाखिला चैक, आईडी की पूरी जांच होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने लेख पत्रों के क्रय विक्रय की रजिस्ट्री के दौरान जांच किये जाने वाले तथ्यों की जानकारी मांगने तथा तथ्यों का स्त्रोत पूछा जिस पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा ठीक प्रकार से जानकारी न दिये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्ण तथ्यों के साथ बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।

सस्पैक्टेड प्रकरण की जानकारी तथा स्टाम्प परीक्षण के तरीका पूछने पर अधिकारी नही दे पाए संतोषजनक जवाब जिस पर जिलाधिकारी ने बैठक में आधी-अधूरी तैयारी से आने पर एआईजी स्टाम्प को फटकार लगाते हुए भविष्य में पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए।

साथ ही कहा कि केवल राजस्व बढाना ही नहीं बल्कि जनमानस को धोखाधड़ी से बचाना भी है विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए जो चैक लिस्ट बनाई गई है उसके स्त्रोत की जानकारी लेकर आएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, एआईजी स्टाम्प, सब रजिस्ट्रार सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

1 COMMENT

  1. I know you are busy, so I’ll make it quick.

    Bring your natural beauty to the next level with this exclusive skincare TODAY!

    – No preservatives – No fragrances – No colorants – No harmful ingredients = No irritations
    – Swiss-crafted by proven science for fast and effective results
    – For every skin type – including yours
    – Acclaimed as editor’s choice in magazines like Vogue, Elle, Marie-Claire…
    – Amazing results that you can truly see and feel:
    —– Your skin will be glowing
    —– Your skin will be smoother
    —– Your skin will be healthier

    Today is the day to feel awesome. Don’t wait – take the first step you deserve, now! I did!

    You deserve skin you’re proud of – Click https://tidd.ly/3Zes6wl now to make it happen.

    PS: One side-effect tho – You’ll attract more, so be ready to share your secret.
    PS2: Your photo retouching app will be a thing of the past.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here