रामनगर : ऊंटपड़ाव निवासी 19 साल के युवक ने चुराया था लैपटॉप

0
154

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने ऊंटपड़ाव निवासी 19 साल के एक युवक को चोरी के लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि कल दिनांक 10.12.2023 को ग्राम बिष्ट बाखुली, पोस्ट चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा निवासी विनोद नेगी पुत्र स्व. राम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 10.11.2023 की प्रातः 02.00 बजे एक अज्ञात चोर ने उसका बैग जिसमें उसका लैपटाप था, चोरी कर लिया है।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने एसआई तारा सिंह राणा के नेतृतव में एक पुलिस टीम का गठन किया। उक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पतारसी सुरागरसी, मुखबिर मामुर कर तथा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर अभियोग का अनावरण करते हुए आज दिनांक 11.12.2023 को अभियुक्त साउद खान उर्फ साहिल खान (19 वर्ष) पुत्र रहीश अहमद निवासी ऊंटपड़ाव, खताड़ी, रामनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया लैपटाप मय चार्जर के बरामद कर लिया।

पुलिस टीम में एसएसआई प्रथम मौ. यूनुस, एसआई तारा सिंह राणा, कां. संजय दोसाद, मौ. राशिद आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here