जसपुर में जिंदा जल गया बिस्तर पर लेटा युवक

0
1041

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जलती मोमबत्ती बिस्तर पर गिरने के कारण एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। घटना उस समय की बताई जा रही है जब व्यक्ति अपने बिस्तर में लेटा था। इसी दौरान जलती मोमबत्ती गिरने से उसके बिस्तर में आग लग गई, जिससे वह जिंदा जल गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मौहल्ला चैहान में डेहरिया स्थित स्कूल के पास मैरिज हॉल में 48 वर्षीय शकील पुत्र अमीर हुसैन मोमबत्ती जलाकर अपने बिस्तर पर लेटा था। बताया जा रहा है कि शकील नशे का आदी था अधिकतर समय नशे में ही रहता था। नशे की लत के चलते ही उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी। उसके बाद से शकील इधर-उधर रहकर ही जिंदगी बसर कर रहा था। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक लगभग 1 वर्ष पूर्व किसी मामले में 4 वर्ष से अधिक जेल में रहकर आया था।

मौहल्ले वालों का कहना है कि मृतक शकील शराब का बेहद आदी था। माना जा रहा है कि शराब पीने के बाद वह अपने बिस्तर पर लेटा होगा अंधेरा होने की वजह से जलाई गई मोमबत्ती से बिस्तर में आग लग गई। आग में जलकर शकील की मौत हो गई। मैरिज हाॅल की और से धुआं निकलने तथा गंध आने पर लोगों ने जाकर देखा तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।