दुस्साहस : युवक को गोली मारकर पुलिस लाइन गेट तक किया पीछा

0
869

रुद्रपुर (महानाद) : कल देर रात्रि ट्रांजिट कैंप में बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को लूट के इरादे से रोक लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

ग्राम मेघनागला कदीम, थाना शहजादनगर, जिला रामपुर निवासी हरपाल सिंह नेे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र जितेन्द्र कुमार रुद्रपुर में रहकर सिडकुल स्थित फैक्ट्री में मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता है। 31 मई की रात्रि के लगभग 11.30 बजे वह बाइक से अपने गांव के ही साथी पुष्पेन्द्र यादव के ट्रांसपोर्ट से अपने घर की तरफ बाइक से आ रहा था। उसके साथ में मौहम्मद नगर, खुटिया, तहसील मिलक, जिला रामपुर निवासी प्रियांशु गंगवार भी था।

हरपाल सिंह ने बताया कि हनुमान धाम स्थित ढाल पर 4-5 लड़के बीच रास्ते में खड़े थे। उन्होंने लूट के इरादे से जितेन्द्र और प्रियांशु गंगवार को रोकने की कोशिश की और गाली गलौच शुरू कर दी। इस दौरान लड़कों ने जितेन्द्र पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे जितेन्द्र के सीने व हाथ में गोली लग गई। जब प्रियांशु जिीतेन्द्र को लेकर जिला अस्पताल की तरफ लेकर जाने लगा तो उक्त बदमाशों ने जितेन्द्र को जान से मारने के इरादे से पुलिस लाइन के गेट तक पीछा किया।

जितेन्द्र को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नारायण अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में टीमों को लगाया गया है। आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here