मसूरी घूमने आए युवक खाई में गिरे, रेस्क्यू कर कराया अस्पताल में भर्ती

0
848

देहरादून (महानाद) : रविवार सुबह मसूरी घूमने आए दो युवक 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर युवकों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

आपको बता दें कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लंबीधार माइंस के पास दो युवक खाई में गिर गये हैं। सूचना मिलते ही सहस्रधारा टीम के मनोज जोशी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो युवक (उत्कर्ष कुमार(21) निवासी बिहार तथा अमरजीत सिंह चौहान (22) पुत्र राम दयाल चौहान, निवासी बिहार) लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिरे हुए थे। टीम ने घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए रस्सी की सहायता से घायल युवकों को बाहर निकाला।

युवकों ने बताया कि वे दोनों गाजियाबाद में पढ़ाई करते हैं और मसूरी घूमने आए हुए थे। लेकिन वे अंधेरे में पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here