spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

8 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल और 16 मैग्जीन लेकर काशीपुर आ रहा युवक रुद्रपुर में गिरफ्तार

रुद्रपुर (महानाद) : मध्य प्रदेश से हथियारों की बड़ी खेप लेकर काशीपुर आ रहे एक तस्कर को एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं उसके तीन साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए तस्कर के पास से 8 पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद की गईं हैं।

एसटीएफ के इंस्पेक्टर एमपी सिंह को बृहस्पतिवार की सुबह को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में अवैध असलहे रुद्रपुर होते हुए काशीपुर की ओर भेजे जा रहे हैं। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर एमपी सिंह तथा कोतवाल रुद्रपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने काशीपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान लांबाखेड़ा गांव के पास बस स्टैंड के नीचे बैठे चार युवक पुलिस को देख कर भागने लगे। मौके पर मौजूद आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान खजान सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी बागवाला, रुद्रपुर के रूप में हुई। उसके पास से मिले बैग की तलाशी में 8 पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद हुईं।

पूछताछ करने पर खजान सिंह ने बताया कि यह असलहे वे मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से सरताज से लाए हैं और इन्हें काशीपुर में सप्लाई किया जाना था। फरार तस्करों के नाम युवराज सिंह (निवासी बिलासपुर, रामपुर), जगजीत सिंह उर्फ जग्गा प्रधान (मोहानपुर, दिनेशपुर) और गुड्डू (निवासी पुवायां, यूपी) बताए गये हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि खजान सिंह पूर्व में भी लूट और अवैध हथियारों की तस्करी में जेल जा चुका है। पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

पुलिस टीम में एसएसआई नवीन बुधानी, हे. कां. दुर्गा सिंह, दीपक भट्ट, सुरेंद्र सिंह कनवाल, दीप चंद्र, कांस्टेबल प्रवीण गोस्वामी और चालक संजय कुमार शामिल थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles