आज लड़कियां स्वरोजगार के क्षेत्र में भी बढ़ा रही हैं कदम : गौरव गोयल

0
107

सत्तार अली
रुड़की (महानाद) : मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आज शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ लड़कियां स्वरोजगार के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रही हैं।

सिविल लाइन स्थित ब्यूटी पार्लर के पांच वर्ष पूरे होने पर संचालिका अनम अंसारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाज में जहां लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, वहीं वे स्वरोजगार के माध्यम से खुद का भार हल्का कर रही हैं। उन्होंने संचालिका को बधाई देते हुए कहा कि इनके द्वारा गरीब बच्चों को भी निःशुल्क ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग की जा रही है, जिससे समाज में आर्थिक रूप से अक्षम लड़कियों को इसका लाभ मिल रहा है और वह स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रही हैं।

अनम अंसारी ने कहा कि उनके द्वारा ऐसी लड़कियों को सैलून के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है, किंतु स्वरोजगार के क्षेत्र में वह आगे आकर कार्य करना चाहती हैं। उन्होंने ऐसी लड़कियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर इंजीनियर शमशाद अंसारी, मुख्तार अंसारी, ब्रांड अंबेसडर अंजुम गौर, बुशरा बानो, पूजा, अंकिता, सोनिया, नाजिया, सोनम, अमजद, दानिश मलिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here