काशीपुर : आम आदमी पार्टी की किसान संकल्प यात्रा में लगा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप

0
481

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी द्वारा सोवार को निकाली गई किसान संकल्प यात्रा के दौरान तिरंगे के अपमान का आरोप लगा है।

युवा समाजसेवी गगन कम्बोज पुत्र राकेश काम्बोज, निवासी मानपुर रोड, काशीपुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आम आदमी पार्टी द्वारा सोमवार को शहर में निकाली गई किसान संकल्प यात्रा में भारत के गौरव राष्ट्रीय ध्वज को झाड़ू में बांधकर ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गगन कम्बोज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को शहर में आम आदमी पार्टी द्वारा किसान संकल्प यात्रा के नाम से एक रैली निकाली गई थी। रैली में शामिल लोगों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को झाड़ू में बांधकर नगर में घुमाया गया। जिससे राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम अपमान हुआ है। क्योकि झाड़ू सड़क-नाली आदि की सफाई के काम आती है न कि राष्ट्रीय ध्वज बांधने के। राष्ट्रीय ध्वज को इस तरह लहराया जाना अपमानजनक और देशद्रोह है। तहरीर में कहा गया है कि रैली संचालक व उसमें लोगों ने अपनी पार्टी के चिन्ह झाड़ू के प्रचार के लिए जानबूझकर इस तरह का कृत्य किया है। जो कि निंदनीय एवं खेद का विषय है। जिससे आम नागरिको की जन भावनायें आहत हुई हैं।

गगन काम्बोज ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here