बिजली कटौती से गुस्साए आप कार्यकर्ताओं ने जलाई बिलों की प्रतियां

0
165

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के युवा विंग के नगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा के कार्यालय के समक्ष बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और बिजली बिलों की होली जलाई। जिन लोगों के बिल अधिक मात्रा में आए थे, उन लोगों से भी संपर्क साधा गया था और वह लोग भी इन बिलों को जलाने के कार्यक्रम में शामिल रहे। लोगों का कहना है, कि बिजली नहीं आ रही केवल बिल आ रहे हैं और वे भी अनाप-शनाप।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित ने कहा कि सरकार बिजली तो उपलब्ध करा नहीं रही ऊपर से अनाप-शनाप बिल भेज रही है जो विद्युत उपभोक्ताओं के साथ घोर अन्याय है। यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, हिमांशु राजपूत, आनंद कुमार पाल, आसिम हुसैन, विपिन चौधरी, सचिन आर्य सहित आप पार्टी के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here