आप ने निकाला मार्च लगाये नारे – ‘4 साल बर्बाद करने पर जवाब दो, हिसाब दो, माफी मांगो भाजपा’

0
88

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर आज आम आदमी पार्टी ने विरोध मार्च निकाला।

पूर्व नियोजित प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के तहत भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी काशीपुर के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मुकेश चावला एवं संगठन मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा के नेतृत्व में ‘4 साल बर्बाद करने पर जवाब दो, हिसाब दो, माफी मांगो भाजपा’ अभियान के तहत जोरदार प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किला बाजार चैक से भाजपा सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए मेन बाजार, महाराणा प्रताप चैक होकर रामनगर रोड स्थित विधायक कार्यालय पर पंहुचे।

इस मौके पर आप के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा एवं जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने कहा कि भाजपा ने 4 साल उत्तराखण्ड में एक नकारा मुख्यमंत्री को बैठाए रखा जिसने इस युवा प्रदेश के 4 साल बर्बाद कर दिए और अब जब भाजपा अपनी गलती स्वीकार कर चुकी है। आप कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और उनसे इस्तीफा मांगा। शर्मा व चावला ने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री को बदल चुकी है जिससे सिद्ध होता है कि भाजपा ने 4 साल तक जिसे मुख्यमंत्री बनाए रखा वह अयोग्य था। अब भाजपा और नए मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता के सवालों के जवाब देने होंगे और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी पड़ेगी।

प्रदर्शन करने वालों में पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा, अमित रस्तोगी एडवोकेट, अमन बाली, आनंद मोहन दीक्षित, डाॅ. विजय शर्मा, आमिर हुसैन, मनोज कोशिक, संजीव शर्मा, ममता शर्मा, रजनी पाल, लकी माहेश्वरी, साहब सिंह, राजवीर सिंह, नूर मौहम्मद, आमिर, रवि शंकर, हरदेव सिंह, दिलीप वर्मा, हरीश कुमार सहित दर्जनों आप कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here