आप नेता दीपक बाली की अपील, 17 जनवरी तक प्रधान/पार्षद उन तक पहुंचायें क्षेत्र की समस्यायें

0
96

विकास अग्रवाल

काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित वर्तमान व पूर्व ग्राम प्रधानों बीडीसी मेंबरो नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों पूर्व सभासदो एवं जागरूक नागरिकों सहित आदरणीय आम जनता से विनम्र अनुरोध किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में वें जहां भी सड़क नाली पुलिया खड़ंजा आदि के बनाए जाने की आवश्यकता के साथ-साथ बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने की जरूरत महसूस करते हैं नल लगने हैं या फिर खराब हुए नलो की मरम्मत होनी है तो उसके संबंध में तत्काल दो-तीन दिन यानी के 16 17 जनवरी तक हर हाल में आम आदमी पार्टी के रामनगर रोड पर स्टेडियम के निकट स्थित कार्यालय पर अपने प्रार्थना पत्र भिजवाने का कष्ट करें ताकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से विनम्र अनुरोध कर विकास कार्यों को समय रहते पूर्ण कराया जा सके।

बाली ने कहा है कि क्षेत्रीय विधायक एवं मेयर महोदया अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कराते है बावजूद इसके कुछ क्षेत्र विकास कार्यों से वंचित रह जाते हैं या फिर कई बार हर जगह पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की निगाह ही नहीं पहुंच पाती जिस कारण उन क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो पाते । कुछ स्थान ऐसे भी होंगे जहां सम्मानित जनता को बरसातों से पूर्व सड़क नाली खड़ंजा व पुलिया आदि की तत्काल आवश्यकता होगी अतः मैं आम जनमानस के साथ-साथ सभी पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधानों बीडीसी सदस्यों पार्षदों सभासदों आदि से पुनःहाथजोडकरअनुरोध करता हूं कि उनके क्षेत्र में यदि किसी भीविकास कार्य की आवश्यकता है तो वह तत्काल दो-तीन दिन के भीतर विकास कार्यों से संबंधित अनुरोध पत्र आप पार्टी कार्यालय में भिजवाने की कृपा करें ,ताकि मैं माननीय विधायक जी एवं मेयर महोदया सहित सक्षम अधिकारियों के सम्मुख पहुंचकर उनसे आप का दर्द बयां कर आपकी परेशानियों का निदान कराने हेतु आपकीओर से हाथ जोडकर आपके क्षेत्र के विकास कार्य कराने की प्रार्थना कर सकूं । मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि काशीपुर क्षेत्र की जनता के दर्द के प्रति पूरी संवेदना रखते हुए विधायक जी, मेयर महोदया एवं अधिकारी गण क्षेत्र के विकास में मुझे और सम्मानित जनता को निराश नहीं करेंगे। बस इतना ध्यान रखना कि विकास कार्य जिस स्थान पर होना है उसका पता और पहचान ऐसा हो किआसानी से उस स्थान पर पहुंचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here