आपदा पीड़ितों की मदद को लेकर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

0
74

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा ने आपदा पीड़ितों को दस-दस लाख रुपये तथा घायलों को दो-दो लाख रुपये दिलाए जाने को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन सौंपने से पूर्व उन्होंने आपदा के दौरान मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने तपोवन जिला चमोली में आपदा के दौरान मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम गौरव सिंघल को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिवारों के लिए जो धनराशि घोषित की गई है वह बहुत अल्प मात्रा में की गई है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मृतकों के आश्रितों को तत्काल सहायता राशि चार लाख से बढ़ाकर 10 लाख किये जाने तथ घायलों को दो-दो लाख रुपए तत्काल दिए जाने की अपील की।

इस मौके पर महासभा के जिलाध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट , नगर मंत्री अरविन्द शर्मा, संरक्षक/प्रभारी सुरेश शर्मा, पंकज पंत, मोहन चन्द्र पपनै, मथुरादत्त, गिरीश चन्द्र अधिकारी, मनोज कुमार, जगदीश, मनीराम, नरेश कुमार, रमेश चन्द्र, केडी जोशी, कलिराम पडोलिया, महेशानन्द, सतीश चन्द्र, हरीश चन्द्र जोशी, हेमचन्द्र जोशी, धर्मानन्द, चन्द्रमोहन पाठक, पंकज पंत अशोक कुमार, कृष्णानंद कापड़ी, शिवदत्त, सर्वेश शर्मा, अनीता उपाध्याय, भारती जोशी, डाॅक्टर के. तिवारी, अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here