मां बाल सुंदरी का आशीर्वाद लेकर बोले कर्नल अजय कोठियाल : अब उत्तराखंड के काम आयेगा पहाड़ का पानी और जवानी

0
128

काशीपुर (महानाद) : कल आम आदमी पार्टी में शामिल हुए रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने आज राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की उपेक्षा का दंश झेल रहे काशीपुर में मां बाल सुंदरी के मंदिर में मां के दर्शन कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। इसके बाद कोठियाल ने मोटेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर मांत्र बाल सुंदरी मंदिर के वरिष्ठ पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री ने अपने पूरे परिवार के साथ कर्नल कोठियाल के हाथों से टोपी पहनकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर उत्तराखंड में भी केजरीवाल मॉडल को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली संगम विहार के लगातार 3 बार के विधायक दिनेश मोहनिया, सह प्रभारी राजीव चैधरी एवं आप के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली भी मौजूद रहे।

बता दें कि कर्नल कोठियाल कल 19 अप्रैल को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके उच्च व बेदाग चरित्र, देश भक्ति, राष्ट्र और समाज के प्रति सच्ची समर्पण भावना को देखते हुए आप पार्टी ने उन्हे अपने परिवार में शामिल कर लिया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से ही उन्हें पार्टी में शामिल करने की घोषणा करते हुए उनके राष्ट्रभक्ति के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी में शामिल होते ही कर्नल कोठियाल से काशीपुर आने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया और आज वे काशीपुर आ पहुंचे। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा में पहुंचते ही आप नेता दीपक बाली ने उनका व उनके साथ मौजूद प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व सहप्रभारी राजीव चैधरी का भव्य व शानदार स्वागत किया। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण कर्नल कोठियाल के काफिले को बेहद सीमित रखा गया था। सबसे पहले कर्नल मां बाल सुंदरी के चैती स्थित मंदिर पहुंचे, जहां कोठियाल ने मां के दर्शन कर उनसे कोरोना महामारी से देश प्रदेश एवं दुनिया की रक्षा कर समस्त मानव जाति की खुशहाली की प्रार्थना की।

इस अवसर पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि वह पूरे उत्तराखंड को अपना परिवार मानते हैं। कुमाऊं और गढ़वाल इस देवभूमि की दो आंखें हैं। देश को सर्वोपरि मानने के साथ-साथ वे भाषा और क्षेत्र की भावना से ऊपर उठकर समूचे उत्तराखंड के सभी नागरिकों को अपने परिवार का सदस्य समझते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के वास्तविक विकास की जिन भावनाओं के तहत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुझे सम्मान देकर उत्तराखंड के चहुंैमुखी और वास्तविक विकास के प्रति नई सोच के साथ विकास की जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके प्रति मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश की जनता और आम आदमी पार्टी के साथियों के साथ मिलकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को इतना निभाऊंगा कि दिल्ली की तरह उत्तराखंड का विकास माॅडल देश और दुनिया के लिए एक अदभुत और सुंदर मिसाल बने। पहाड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ तराई और भांवर के कोने-कोने तक विकास की ऐसी किरण पहुंचे कि कोई भी क्षेत्र खुद को उपेक्षित न समझे और देव भूमि का चप्पा चप्पा विकास से रोशन हो उठे।

कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड ऐसा प्रदेश बने कि राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के सपने पूरे होते दिखाई दें। जिन भावनाओं को लेकर इस प्रदेश के लोगों विशेषकर हमारी मां-बहनों ने अपनी लाज तक उत्तराखंड निर्माण के निमित्त दांव पर लगा दी थी। उनके उस त्याग और बलिदान को हम अब व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मातृशक्ति को वह सम्मान, न्याय और सुरक्षा दी जाएगी जिसकी वह हकदार है।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि प्रदेश के गठन के समय से ही उत्तराखंड के साथ विकास के नाम पर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा जो धोखा किया गया। अब उन दलों को उत्तराखंड की सत्ता से ही नहीं उत्तराखंड से भी बाहर करने का समय आ गया है। बार-बार आजमाने पर भी जब राष्ट्रीय दल खरे नहीं उतरे तो अब देवभूमि वासियों को भी चाहिए कि वे सारे सोच विचार छोड़कर आम आदमी पार्टी के साथ खड़े होकर सुंदर विकसित आत्मनिर्भर और ऐसा राज्य बनाने में मदद करें जहां बिजली पानी निःशुल्क और बेहतर चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार मिले। पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी अब पहाड़ के काम आए। पहाड़ से निरंतर होता पलायन रुके । इसके लिए नई सोच के साथ विकास करने की जरूरत है। हम नई सोच को लेकर कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं जिसके तहत उत्तराखंड के विकास का मॉडल देश और दुनिया के आकर्षण का केंद्र बने।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को बस एक मौका देकर देखे। हम उत्तराखंड को स्विट्जरलैंड से भी सुंदर बना कर दिखा देंगे। प्रकृति ने उपहारस्वरूप खुद उत्तराखंड को बहुत सुंदरता और संसाधन दिए हैं। हकीकत तो यह है कि उत्तराखंड बनने के बाद सत्ता में आए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने उन संसाधनों का उपयोग करने की न तो जरूरत ही समझी और न ही उनमें ऐसा करने की सोच थी। यदिउनमें इच्छा शक्ति और सोच होती तो यह प्रदेश आज इस दुर्दशा और कंगाली के भंवर में न खड़ा दिखाई देता।

कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, संगठन मंत्री मयंक शर्मा, महिला मोर्चा की विधानसभा अध्यक्ष ममता शर्मा, काशीपुर महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऊषा खोखर, अमन बाली, युवा मोर्चा के अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित, आमिर हुसैन, अजय अग्रवाल, रघुनाथ अरोरा, मुकेश, रजनी पाल, हेमा गौतम, साधु सिंह एडवोकेट, अमित सक्सेना, लक्की भोतेश्वरी, अजय वीरसहित दर्जनों आप कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here