काशीपुर : कुमाऊं डेरी के सामने से महिला का मोबाइल छीन कर उचक्का हुआ फरार

0
765

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शहर में मोबाइल झपट्टामार गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। बीती शाम शिवनगर कालोनी, कुमाऊं डेयरी के सामने एक महिला का मोबाइल झपट कर उचक्का फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम कोर्ट, गिरीताल निवासी मीनू शर्मा पत्नी अजय शर्मा ने कटोराताल चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती शाम करीब 6ः52 बजे वह शिवनगर कालोनी, कुमाऊं डेयरी के सामने वाली गली में मोबाइल पर अपनी बहन से बात कर रही थी। इस दौरान उसका पीछा कर रहा एक उचक्का उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया। झपट्टामार के धक्का मारने से उसके पैर के घुटने में चोट भी लग गई।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस मोबाइल झपट्टामार की तलाश में जुट गई है।