काशीपुर : अभाविप ने फूंका कुलपति का पुतला, किया विरोध प्रदर्शन

0
125

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशीपुर के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के गेट पर आज संध्याकालीन क्लासेस एवं 20 प्रतिशत सीटें के बढ़ाने को लेकर कुमाऊं यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूंका।

महाविद्यालय परिसर में बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें सीटें फुल होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालय प्रशासन ने बंद कर दी। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशीपुर ने पूर्व में महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर सिंह रावत को सीटें बढ़ाने एवं इवनिंग क्लासेस के लिए ज्ञापन प्रेषित किया था, जिसको लेकर अभी तक यूनिवर्सिटी की ओर से महाविद्यालय में कोई निर्देश नहीं दिए गए। समस्त छात्र-छात्राएं दूरस्थ क्षेत्रों से महाविद्यालय में प्रवेश लेने आते हैं व महाविद्यालय द्वारा उन्हें सीटें फुल होने के कारण से निराश कर कर लौटा दिया जाता है। इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशीपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज प्रवेश से वंचित छात्र छात्राओं के साथ मिलकर कुलपति का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि 3 दिन के अंदर सीटें नहीं बढ़ती हैं तो अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा।

इस दौरान करन भारद्वाज, सजल मेहरोत्रा, अंशु पाल, नवनीत चौहान, ऋषि राज सिंह, मनोज जीना, वंश रस्तोगी, दिव्यांशु शर्मा, सुधांशु शर्मा, सचिन रावत, भूपेंद्र सिंह आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here