ड्यूटी न मिली तो पीआरडी जवान करने लगा तस्करी, 10 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार

0
641

केलाखेड़ा (महानाद) : पुलिस ने एक पीआरडी जवान को 2 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा नशे व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत दिनांक 21/11/2021 को पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बेरिया रोड पर अम्बे ईट भट्टे के पास, भुल्लर शाह मियां की जारत के सामने शमशाद (40 वर्ष) पुत्र राज खाँ निवासी वार्ड नं. 04, चिकित्सालय, केलाखेड़ा 1 सफेद रंग के थैले के अन्दर 02 प्लास्टिक की पन्नियों में कुल 02 किलोग्राम अवैध चरस बेचने के लिए ले जा रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शमशाद को 2 मिलो चरस व काले रंग की बजाज प्लैटिना बाइक सं. यूके 06 बीबी 5897 के गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

पूछताछ करने पर शमशाद ने बताया कि वह वर्ष 2008 से पीआरडी जवान है। वर्तमान में पिछले 01 माह से नौकरी पर नहीं गया है। उपरोक्त चरस जनपद पिथौरागढ़ के थल, मुनस्यारी आदि स्थानों के गावों से सस्ते में लाकर यहां केलाखेड़ा में आसपास के कस्बों में उच्चे दामों में बेचता है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना केलाखेड़ा में एफआईआर सं. 176/2021 धरा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में सीओ बाजपुर (प्रशिक्षु आईपीएस) वैभव सैनी, थानाध्यक्ष केलाखेड़ा भुवन चन्द्र जोशी, एसआई नरेन्द्र सिंह अधिकारी, मनोहर चंद, कां. रविन्द्र कुमार, इरशाद उल्ला तथा देवराज सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here