काशीपुर : विदेश भेजने के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप

0
569

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति पर 1.70 लाख रुपये की रकम ठग ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को दी तहरीर में यूपी के ग्राम उधोनगर खेरीगढ़ (लखीमपुर खीरी) निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि ग्राम किलावली निवासी एक व्यक्ति ने उसके पुत्र को विदेश भेजने के नाम पर 1.70 लाख रुपये की रकम ले ली। उसने यह रकम आरोपी और उसकी पुत्री के बैंक खातों में डाली थी। आरोप है कि रकम लेने के बाद उसके पुत्र को विदेश भेजने को लेकर आरोपी टालमटोल करने लगा। बार-बार टोकने के बावजूद आरोपी ने उसके पुत्र को विदेश नहीं भेजा। रकम वापसी का तकादा करने पर आरोपी ने उसे 85-85 हजार रूपये के दो चेक दिए जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।