युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

0
712

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने महज 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि आज राजकुमार उर्फ राजा पुत्र कन्हैया लाल निवासी मानपुर, काशीपुर ने तहरीर देकर बताया था कि दिनांक 26-09-2024 की रात्रि को कुम्हार वाली गली, बिजली हाईडिल गेट के पास, मानपुर में मौहल्ले के कुछ लोग एक पुराने विवाद को सुलझा रहे थे। इसी बीच लखविन्दर उर्फ लवी पुत्र हरेन्द्र मेहरा निवासी जंगा रोड, मानपुर, काशीपुर ने उनके मौहल्ले में आकर उसके गाली-गलौच की और जान से मारने की नीयत उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बचा। तहरीर के आधार धारा 109 / 351(2) / 352 बीएनएस बनाम लखविन्दर पंजीकृत किया गया

उक्त क्रम में एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर विक्रम राठौर के नेतृत्व में घटना में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए वांछित लखविन्दर सिंह को आज दिनांक 27-09-2024 को 10 घण्टे के अन्दर मय अवैध तमंचे के गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया।

पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई नीमा बोहरा, देवेन्द्र सामन्त, कां. हेमचन्द्र तथा दीपक जोशी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here