देहरादून (महानाद) : एक युवती के साथ मारपीट कर, दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि दिनांक 26.2.2025 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रानीपोखरी पुलिस को सूचना मिली कि रानीपोखरी क्षेत्र स्थित एक रिसोर्ट में एक युवक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है। सूचना पर थाना रानीपोखरी पुलिस मौके पर पंहुची तो पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी आदित्य गिरी नाम के युवक से उसकी दोस्ती थी, जिसके द्वारा उसे बहला फुसलाकर हरिद्धार से घुमाने के बहाने रानीपोखरी के एक रिसोर्ट लाया गया। जहां युवक ने उसके साथ मार पीट कर जबरदस्ती दुष्कर्म करते हुए जान से मारने की धमकी दी
उक्त घटना के संबंध में पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आदित्य गिरि पुत्र सन्तोष गिरि निवासी गली नं. ए-1, सुभाषनगर, ज्वालापुर, हरिद्धार के विरुद्ध धारा – 64/351(2),352 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
