उपलब्धि : काशीपुर की गीता सागर बनी मिसेज उत्तराखंड गोल्ड

0
6162

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): नगर निवासी गीता सागर ने मिसेज उत्तराखंड गोल्ड खिताब जीतकर काशीपुर का नाम रोशन किया है।

आपको बता दें कि गुरुग्राम के क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया शो 2022 में काशीपुर की गीता सागर ने स्टेट लेवल का ‘मिसेज उत्तराखंड गोल्ड’ का खिताब जीता। शो का आयोजन स्वाति दीक्षित एवं प्रशांत चौधरी द्वारा किया गया। पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर ने सेलिकब्रटी ज्यूरी मेंबर के रूप में शो में भाग लिया।

टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया शो 2022 में पूरे देश से 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शो को 3 भागों मिस एंड मिसेज इंडिया, मिस एंड मिसेज जोन एवं मिस एंड मिसेज स्टेट में बांटा गया। मिस एंड मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में डॉ. मनसा मारिया आगस्टिन ने प्रथम, रिशिका मिस्ट्री ने द्वितीय तथा डॉ. सिमरन शिवहरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं मिस एंड मिसेज स्टेट प्रतियोगिता में गीता सागर ने मिसेज उत्तराखंड गोल्ड का खिताब जीता। गीता सागर पटेलनगर के नाक, कान, गले के प्रतिष्ठित डॉ. आरबी लाल की सुपुत्री हैं एवं काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में बतौर जूनियर मैनेजर कार्यरत हैं। अब से पहले उन्होंने इस प्रकार के किसी कॉन्टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया है। इस कॉन्टेस्ट के लिए उन्हें लगभग 2 महीने का समय मिला था। जिस दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत की और खिताब अपने नाम कर काशीपुर का नाम रोशन किया।

शो के ज्यूरी मेंबरों में रोहित ढींगरा, अंजलि साहनी, पायल सिंह, स्वर्णा सिंह शामिल थे।