पुलकित सम्राट के साथ शादी के बंधन में बंधी अभिनेत्री कृति खरबंदा

1
1297

महानाद डेस्क : Kriti Kharbanda-Pulkit-Marriage बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा और अभिनेता पुलकित सम्राट शनिवार को शादी के बंधन में बंध गये। दोनों ने परिजनों एवं करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हरियाणा के मानसेर के आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में सात फेरे लिए। कृति ने शादी की पहली तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं। दोनों पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

अपनी शादी में कृति ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वे बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। पुलकित सम्राट ने ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। उनकी शेरवानी पर कई सारे मंत्र छपे हुए दिखे, जो कि काफी डिफरेंट लग रहे थे। उन्होंने पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी लगभग 200 मेहमानों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। शादी में आए मेहमानों के लिए कोलकाता, वाराणसी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के खास पकवानों की व्यवस्था की गई थी।

अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कृति ने लिखा, गहरे नीले आकाश से, सुबह की ओस को, निम्न और उच्च के माध्यम से, सिर्फ आप ही हैं। आरंभ से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, यह तुम्हें ही होना है, निरंतर, लगातार, लगातार, तुम।

कृति खरबंदा ने हाउसफुल 4, गेस्ट इन लंदन, शादी में जस्र आना, वीरे की वेडिंग आदि फिल्मों में काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here