आदर्श प्रेस क्लब हल्दूचौड़ का सातवाँ स्थापना दिवस मनाया

0
197

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : आदर्श प्रेस क्लब हल्दूचैड़ के सातवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल व ब्लाॅक प्रमुख रूपा देवी एंव प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रमोद बमेठा, जिला पंचायत सदस्य डाॅ. मोहन सिंह बिष्ट ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियो नेहा बिष्ट, अंशुल अग्रवाल, हिमानी मेहता व दिव्या गुठोलिया तथा अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज लक्की राणा, राज्य स्तरीय निशानेबाजी में उल्लेखीय प्रदर्शन करने वाले विनय जोशी, उभरती हुई सिंगिंग सनसनी आयुषी तिवारी एवं पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यहाँ वक्ताओ ने कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका विषय पर आयोजित विचार गोष्टी में प्रकाश डालते हुए कहा कि बीते साल कोरोना महामारी जैसी जानलेवा बीमारी से जब भारत समेत पूरा विश्व इस भयावह बीमारी से जूझ रहा था, तो वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह परिस्थितियों में पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई और उसी का परिणाम है कि आज हर कोई कोराना महामारी से बचा हुआ है, हालांकि कई बार मीडिया की ऐसी परिस्थिति भी नजर आई है जिसमें मीडिया को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन उसके बावजूद भी पत्रकारों ने चुनौतीपूर्ण कार्य को बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि मीडिया का लोगों में विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन सर्वश्रेष्ठ ढंग से करना होगा तथा पत्रकारों को समाज में सद्भावना और प्रेम बनाये रखने के लिए आगे आना होगा ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में मीडिया पर बाजारवाद पूरी तरह हावी है, जिस कारण पत्रकारों के समक्ष विविध प्रकार की समस्याएं भी सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से जान पर खेलकर पत्रकारों ने कवरेज कर अपनी भूमिका निभाई सरकार ने उनकी तरफ आज तक भी ध्यान नहीं दिया। और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान दिया।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने कोरोना काल अपने को सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार को पाला और इस महामारी से डटकर सामना किया।
उन्होंने कहा कि आज पत्रकार पुरी तरह सुरक्षित नहीं हैं, आए दिन हो रहे पत्रकारों के साथ घटनाएं चिंता का विषय है, वही वाक्ताओ ने केंद्र और राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग भी की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाॅक प्रमुख रूपा देवी ने की जबकि संचालन संस्था सचिव रिम्पी बिष्ट ने किया। अध्यक्ष प्रमोद बमेटा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, भाजपा नेता प्रदीप बिष्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल, जिला पंचायत सदस्य डाॅ. मोहन सिंह बिष्ट, आप नेता दीपक पांडे, विद्यायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र दुमका, राजेंद्र सिंह रावत, ओपी पांडे, कैलाश दुम्का, भगवान सिंह गंगोला, डाॅ. विपिन चंद्रा, सुरेश पाठक, बीसी भट्ट, प्रकाश जोशी, दीप जोशी, रमेश जोशी, विक्की पाठक, भुवन प्रसाद, गगन जोशी, हेम जोशी, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, धर्मानंद खोलिया, रमाकांत पंत, भोला कफलटिया, ईश्वरी दत्त भट्ट, अजय अनेजा, अवनीश चैधरी, उमेश राणा, दीवान सिंह बिष्ट, पंकज पांडे, ओमपाल कश्यप, चंदू खोलिया, खीम सिंह बिष्ट, बसंत पांडे, शैलेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र आर्य, ऐजाज अन्सारी, जफर अंसारी, गोपाल सिंह सजवाण, सचिन गुप्ता, मुन्ना अंसारी, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, पंकज पांडे, ग्राम प्रधान सीमा पाठक, ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता बिष्ट, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जोशी, मुकेश जोशी, सुधांशु भट्ट, भास्कर भट्ट, भरत जेठा, भास्कर सुयाल, प्रकाश तिवारी, देवेन्द्र राणा, मनीष अग्रवाल, जगत सिंह मेहता, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट सहित कई पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here