सरकारी भूमि पर न होने पाये किसी भी प्रकार का अतिक्रमण : एडीएम

3119
126985

मयंक गोयल
रुद्रपुर (महानाद) : सरकारी भूमि पूर्णतः सुरक्षित व संरक्षित हो और सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो। यह बात एडीएम अशोक कुमार जोशी ने सरकारी भूमि प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों तथा कर्मचारियों हेतु जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में कही।

एडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित परिसम्पत्तियों की सभी आवश्यक सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही पॉलिगन भी तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि परिसम्पत्तियों की अक्षांशीय व देशान्तरीय स्थिति मौके पर जाकर ही भरी जाये और अक्षांशीय व देशान्तरीय स्थिति भरने में किसी भी प्रकार की कौताही न हो।

बैठक में जीआईएस एक्सपर्ट डॉ. तनसीर आलम खान ने पैम पोर्टल पर विभिन्न अधिकारियों की आईडी तैयार करने, लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड जनरेट करने, परिसम्पत्तियों से सम्बन्धित जानकारियां अपलोड करने, अक्षांशीय व देशान्तरीय स्थिति, पोलीगन तैयार करने, अपलोड सूचनाओं में संशोधन सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान एसडीएम राकेश तिवारी, मनीष बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शेखर जोशी, केएस सामन्त आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here