काशीपुर : ससुरालियों के साथ मारपीट कर मायकेवाले बहन को ले गये साथ

0
409

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मायके पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर बेटी के ससुराल वालों के साथ मारपीट की और फिर अपनी बेटी को जबरन अपने साथ लेकर चले गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मौहल्ला महेशपुरा निवासी अरशद पुत्र सफीक अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई हसीन की शादी पिछले साल 14 नवंबर 2021 को हिमगीरी कालोनी, सोनामपुर, हरथला, मुरादाबाद निवासी निशा पुत्री मुनवर हुसैन से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। 29 मई 2022 को लगभग शाम 7 बजे मुनव्वर हुसैन, नाजुक हुसैन, अय्यूब, राहिल, अकरम, दानिश, मोहसिन, अमीन व जैनब टैम्पो एवं मोटर साइकिल से रामनगर घूमने आये थे। वापसी में सभी लोग उसके घर आये। उस समय उसकी भाभी निशा, पत्नी इरम व बहन शमा तथा उसके पिता शफीक अहमद घर पर मौजूद थे। किसी बात को लेकर यह लोग उनसे नाराज हो गए।

आरोप है कि उन्होंने मिलकर उसकी पत्नी और पिता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी भाभी निशा को साथ ले गए। जिस पर उसका भाई हसनी उनको रोकने महेशपुरा पुलिया पर गया किन्तु वह नहीं माने और कह गए की सुलह व राजीनामा हो जाएगा, घर की बात है। जिस पर विश्वास कर मुकदमा नहीं लिखवाया। मारपीट में घायल उसकी बहन शमा व पत्नी इरम और पिता शफीक अहमद का अस्पताल में इलाज कराया गया। बाद में पता चला कि इन्होंने धोखा देकर हम पर भी झूठा मुकदमा लिखा दिया है। आरोप है कि उसकी भाभी निशा जाते समय अपना सारा सामान और गहने ले गई है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147/323/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।