व्यापारियों ने की चोरी के खुलासे की मांग, 13 दिन बाद दर्ज हुई चोरी की रिपोर्ट

0
929

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : व्यापारियों के दबाव के पश्चात पुलिस ने आखिरकार 13 दिन बाद मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

आपको बता दें कि दिनांक 6 मई 2024 को प्रिया मॉल के सामने स्थित गुरूनानक कालोनी, काशीपुर निवासी मनीष सिंधवानी पुत्र अशोक सिंधवानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी शंकर स्वीट्स के सामने, तहसील के निकट न्यू सिंधवानी मोबाईल वर्ल्ड के नाम से दुकान है। दिनांक 06.05.2024 को प्रातः 10 बजे जब वह अपनी दुकान खोलने आया तो उसने देखा कि उसकी दुकान का शटर कटा हुआ है व उसे तोड़ने का भी प्रयास किया गया है।

मनीष ने बताया कि उसने मौके पर मौजूद अन्य कुछ व्यक्तियों के साथ जाकर उक्त घटना की तहरीर बांसफोड़ान चौकी में दी, उसके उसके बाद उसने अपनी दुकान पर आकर अन्य उक्त व्यक्तियों के सामने अपनी दुकान के शटर को उठाकर दुकान खोली तो देखा कि उसकी दुकान में चोरी हुई है, जिसमें 16 नये मोबाईल डिब्बों में से निकालकर डिब्बे दुकान में ही फेंक दिये व अन्य 16 पुराने मोबाईल भी चोरी हुये तथा दुकान के गल्ले से 33,000 रुपये भी चोरों ने निकाल लिये।

उक्त तरीर दिये जाने के बाद न तो कोई रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही चोरी का खुलासा हो पाया जिसके बाद रविवार की शाम को भाजपा नेता दीपक बाली के नेतृत्व में व्यापारीा कोतवाली पहुंचेे और कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह से घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।

इस दौरान गगन कांबोज, राजीव सेतिया डम्पी, गुरविंदर सिंह चण्डोक, राजकुमार सेठी, मुकेश पाहवा, जगमोहन बंटी, मनोज बाली आदि मौजूद थेे।

वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुनील सुतेड़ी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here