काशीपुर : हल्द्वानी की घटना के बाद काशीपुर में पुलिस/प्रशासन अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च

158
2990

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): हल्द्वानी के थाना वनभूलपुरा क्षेत्र में समुदाय विशेष द्वारा पूर्व चिन्हित स्थल से अतिक्रमण हटाए जाने तथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान हुए विरोध के दौरान पथराव तथा आगजनी की घटनाओं के बाद उधम सिंह नगर पुलिस/प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने अधिकारियों को अराजक तत्वों से सतर्क रहने तथा जनपदभर के पुलिसकर्मियों को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी तरह की भी अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद भर के उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।

इसी क्रम में कल देर शाम काशीपुर में सीओ अनुषा बडोला तथा कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च बांसफौड़ान पुलिस चौकी क्षेत्र से शुरू होकर चीमा चौराहा, विजयनगर नई बस्ती, स्टेडियम तिराहा से वापस चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक होता हुआ कोतवाली में आकर समाप्त हुआ।

इस दौरान एसएसआईं प्रदीप मिश्रा, सीपीयू प्रभारी जसवंत सिंह, टीएसआईं यशवंत पाल, बांसफोडान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी, टांडा चौकी इंचार्ज मनोज जोशी सहित भारी मात्रा में पुलिस कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here