महल सिंह की हत्या के बाद अब एनआरआई ने दी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी

0
1801

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी क्षेत्र के जुड़का निवासी पूर्व ग्राम प्रधान महल सिंह हत्याकांड में एक संदिग्ध एनआरआई आरोपी हरजीत सिंह उर्फ़ काला एवं उसके पुत्र तनवीर सिंह ने मोबाइल फोन पर महल सिंह के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम गुलजारपुर निवासी सुखवंत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आज सुबह करीब 7ः44 बजे कनाडा रहने वाले उसके भाई हरजीत सिंह उर्फ काला एवं उसके पुत्र तनवीर सिंह ने उसके मोबाइल पर धमकी दी कि महल सिंह हत्याकांड में हिरासत में लिए गए लोगों को अगर तुमने जल्द नहीं छुड़वाया तो हम तुम्हारे पूरे खानदान और महल सिंह के पूरे खानदान को एक हफ्ते में जान से मार देंगे।

फोन पर धमकी मिलने के बाद पीड़ित क्षेत्र के लोगों एवं तमाम अधिवक्ताओं के साथ आज कोतवाली पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने तथा कार्रवाई की मांग की है।

विदित हो कि कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर एक निवासी महल सिंह 65 पुत्र सिंघारा सिंह शुक्रवार को सुबह करीब 8ः30 बजे अपने घर के बाहर अखबार पढ़ रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवार उनके घर के बाहर रुके। कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद उन्होंने महल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौका पाकर वहां से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन भी घर से बाहर आ गए। परिजन महल सिंह को घायल अवस्था में काशीपुर के एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान महल सिंह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया था। हत्या का कारण एक क्रेशर से संबंधित संपत्ति विवाद बताया जा रहा है।

वहीं, मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह पुत्र हरदेव सिंह ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कनाडा निवासी हरजीत सिंह उर्फ काला पर रंगदारी न देने पर शूटर भेज कर हत्या कराने का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा कि कुछ दिन पूर्व हरजीत सिंह ने फोन कर उसके ताऊ से रंगदारी के पैसे मांगे थे। पैसे नहीं देने पर महल सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह की तहरीर पर दो अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।