आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अघोषित विद्युत कटौती व बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी से गुस्सायें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता ज्ञापन देकर व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की।
अधिशासी अभियंता को दिये ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में क्षेत्र में अद्योषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है। इसके अलावा विद्युत कटौती के कारण कारोबार पर भी खासा असर पड़ रहा है। वहीं लो-वोल्टेज की समस्या से लोग बेहाल है। लो-वोल्टेज के कारण घरेलू/व्यवासायिक उपकरण फुंकने के कारण लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। कांग्रेसियों ने मांग की है कि अघोषित विद्युत कटौती को बंद कर लो-वोल्टेज की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाये। इसके अलावा बिजली की दरों में की गई बढ़ोत्तरी को कम करने के साथ अनाप-शनाप तरीके से आ रहे बिजली बिलों में सुधार लाया जाये।
कांग्रेसियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते हुए जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।
प्रदर्शन करने वालो में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, अरुण चैहान, आशीष अरोरा बॉबी, हरीश कुमार एडवोकेट, अलका पाल, युवा कांग्रेस के विधानसाभा अध्यक्ष प्रभात साहनी, इंदुमान, अब्दुल कादिर, वसीम अकरम, चेतन अरोरा, मोहित चौधरी, मौहम्मद जुबेर, रिजवान चौधरी, गीता चौहान, त्रिलोक अधिकारी, आनन्द कुमार, राजू छीना सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।