अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी अचानक आग, मची अफरा-तफरी…

0
903
ऋषिकेश (महानाद) : जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है आगजनी की घटनाएं बढ़ रही है। बड़ी खबर उत्तराखंड से चलने वाली ट्रेन को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में रविवार को अचानक आग लग गई। जिससे यत्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय से आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश जा रही थी। सुबह आरटी सेंटर रुड़की से सूचना मिली  कि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे स्टेशन इकबालपुर के पास ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई।
वहीं सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रीति करनवाल पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन इकबलपुर पहुंचीं। इस दाैरान कोच के यात्री नीचे उतरे हुए थे। समय से आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here