विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज ने आज काशीपुर में अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित स्पेशल स्कूल में मूक बधिर बच्चों के साथ जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर मानव तस्करी के बारे में बताया। उक्त जानकारी को टीचर मेघा बिष्ट द्वारा संकेतों के माध्यम से बच्चों को समझाया गया। समाज में स्पेशल बच्चे ही मानव तस्करी के ज्यादातर शिकार होते हैं।
अनमोल फाउंडेशन की सीईओ मीनाक्षी चौहान ने बताया कि हमारे स्पेशल स्कूल में 42 दिव्यांग बच्चे हैं। बच्चों के खाने-पीने व रहने की व्यवस्था हमारे स्कूल में ही होती है।
मौके पर कांस्टेबल ममता मेहरा व चालक हरजिंदर सिंह तथा स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद था।
I alwayus emaied ths blog poost paage tto aall myy associates, because iff ljke too read it afterward my contacts wkll too.