पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : वरिष्ठ समाजसेवी अजय अग्रवाल ने बहुजन समाज पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधि विधान के साथ फीता काटकर किया।
शुक्रवार को ठाकुरद्वारा रोड, किलकारी हॉस्पिटल के बराबर में स्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन पार्टी प्रत्याशी अजय अग्रवाल और बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने फीता काटकर किया।
इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल को फूल मालनएं पहनाकर उनका स्वागत किया एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में 14 फरवरी के दिन हाथी के निशान पर बटन दबाकर जिताने का आह्वान किया। बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने टिकट मिलने के बाद बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीते 20 वर्षों से उत्तराखंड में कांग्रेस एवं भाजपा का राज रहा है बावजूद इसके जनता आज भी रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने कहा कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र की एक लाख 34 हजार वोटर जनता सब कुछ समझ चुकी है। विधानसभा चुनावों में जनता इसका जवाब देगी।
इस अवसर पर लेखराज गौतम, नरेश सागर, श्वेता अग्रवाल, काशीपुर के पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, अख्तर अली माहीगिर, अशरफ अली एडवोकेट, हसीन खान, आसिम अहमद, निर्मल सिंह सैनी, आदेश चौहान, ओमप्रकाश सिंह, राजीव कुमार, संजय सिंह, डॉ. बीएस गौतम, कन्हैयालाल, छोटे सिंह, अंकुर विश्नोई, राजकुमार, मुकेश कुमार, श्वेतांग अग्रवाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।