आकांक्षा वर्मा बनी काशीपुर की मुख्य नगर आयुक्त तथा डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर

0
537

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आकांक्षा वर्मा को काशीपुर का नया मुख्य नगर आयुक्त तथा डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया है।

बता दें कि अभी 10 दिन पहले ही वर्तमान संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल के मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी बनाये जाने के बाद आईएएस विशाल मिश्रा को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर के साथ-साथ से नगर आयुक्त काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। लेकिन अब शासन ने एक बार फिर ट्रांसफर लिस्ट जारी कर आकांक्षा वर्मा को काशीपुर का नया मुख्य नगर आयुक्त तथा डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया है।

इसके अलावा शासन ने सुरेश चंद्र जोशी, सचिवालय सेवा तथा पीसीएस देव कृष्ण तिवारी के विभागों में भी फेरबदल किया है।

वहीं, पीसीएस अनिल कुमार को नादेही चीनी मिल जसपुर का प्रधाप प्रबंधक बनाया है तथा पीसीएस सीमा विश्वकर्मा को चमोली का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here