अलर्ट: उत्तराखंड मे मानसून की दस्तक,जबरदस्त बरसात का अनुमान…

0
100

देहरादून। मौसम विभाग ने सोमवार को सुबह 6:00 से लेकिन 9:00 तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पौड़ी, अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है साथ ही गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झौकेदार हवाएं 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि कहीं कही बिजली गिरने से जानमाल की हानि हो सकती है।

रविवार को देहरादून समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। प्री-मानसून बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से मौसम अपेक्षाकृत ठंडा बना हुआ है, हालांकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से कुछ डिग्री ऊपर बना हुआ है। सोमवार को और अधिक बारिश का अनुमान है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here