कालागढ़ (महानाद) : रामगंगा बांध का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने के कारण अधीक्षण अभियंता रामगंगा बांध मंडल कालागढ़ ने बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर तथा फर्रुखाबाद के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर रामगंगा के क्षेत्रों में बाढ़ से निबटने की तैयारियां करने के लिए पत्र लिखा है।
7 जिलों के जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में अधीक्षण अभियंता रामगंगा बांध मंडल कालागढ़ ने बताया है कि 19 अक्टूबर 2021 को प्रातः 8 बजे जलाशय का जलस्तर 362.80 मीटर हो गया है। जलाशय के अधिकतम जल स्तर धारण करने की क्षमता 365.30 मीटर है। जलाशय के कैचमैन्ट एरिया में भारी बारिश हो रही है तथा पानी का प्रवाह काफी अधिक आ रहा है। अतः जलाशय का लेवल 363.50 मीटर हो जाने के पश्चात आवश्यकतानुसा मात्रा में किसी भी समय पानी की निकासी करना आवश्यक हो जायेगा।
अधीक्षण अभियंता ने सभी 7 जिलों के जिलाधिकारियों से रामगंगा नदी से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थायें करने को कहा है।