एक-एक कर पकड़े जायेंगे सारे दंगाई, आज पकड़े गये 10, कुल हो गये 68

0
693

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल की बनभूलपुरा हिंसा के दंगाईयों पर कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस ने आज 10 दंगाईयों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटे गए जिन्दा कारतूस तथा एक उपद्रवी के घर से 2 जरीकैनों में पैट्रोल बरामद हुआ है। पुलिस अब तक 68 दंगाईयों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।

आपको बता दें कि दिनांक 08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान दंगाईयों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना को अंजाम दिया गया। मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस लगातार दंगाईयों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी है। उक्त क्रम में पुलिस ने आज 10 दंगाईयों को गिरफ्तार किया है।

1. तस्लीम कुरैशी (25 वर्ष) पुत्र साबिर कुरैशी निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नं.-31, बनभूलपुरा। (नामजद)
2. वसीम सिद्दिकी उर्फ हप्पा (38 वर्ष) पुत्र अनीश अहमद निवासी लाईन नं. 18, वार्ड नं.-24, कारी बाबा मदरसा के पास, बनभूलपुरा। (नामजद)
3. मौ. शुऐब (23 वर्ष) पुत्र सईद अहमद निवासी लाईन नं.-14, गफ्फारी मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा। अभियुक्त के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गये 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद।
4. अनस पुत्र यासीन निवासी लाइन नं.-16, बनभूलपुरा।
5. अयान (19 वर्ष) पुत्र अकील अहमद, निवासी लाइन नं. 16, आजाद नगर, बनभूलपुरा।
6. अरबाज (20 वर्ष) पुत्र हसीन अहमद निवासी लाईन नं.-17, शराफत अण्डे वाली गली, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। अभियुक्त अरबाज द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद/फैजान को पैट्रोल बम बनाने के लिए पैट्रोल उपलब्ध कराया गया था। अभियुक्त अरबाज के घर से 2 जरकीनों में लगभग 9 लीटर पैट्रोल बरामद किया गया।
7. शहराज हुसैन (29 वर्ष) पुत्र अशफाक हुसैन, निवासी नई बस्ती, निकट नमरा मैरिज हॉल के पास, बनभूलपुरा।
8. मौ. वसीम (35 वर्ष) पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी नई बस्ती, निकट ताज मस्जिद के पास, बनभूलपुरा।
9. नाजिम पुत्र (30 वर्ष) मौ उमर निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा।
10. मौ. उजैर (23 वर्ष) पुत्र मौ तुफैल निवासी लाईन नं. 11, आजाद नगर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here