काशीपुर ब्रेकिंग : व्यापारी नेता के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर 40 लाख रुपये मांगने व हत्या की कोशिश करने का आरोप

0
2062

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): शहर के एक व्यापारी नेता पर उसके रिश्ते के भतीजे ने उसका एडिटेड आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर 40 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भतीजे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

रेलव स्टेशन रोड निवासी एक व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी एक व्यापारी नेता से पुरानी जान पहचान है, जिसके आधार पर उसने आज से लगभग एक माह पूर्व एक परिचित के घर हो रहे भोग कार्यक्रम के दौरान बातचीत की तथा उससे 20 लाख रुपए उधार की मांग की थी, जिस पर उसने अपनी असमर्थता जताते हुए उक्त राशि देने से मना कर दिया था। जिस पर आग बबूला होकर उक्त व्यपारी नेता ने उससे कहा था कि पूरे शहर में कोई ऐसा नहीं है जो उसे ना कह सके। तू ना कहकर बहुत बड़ी मुसीबत मोल ले रहा है, तेरा शहर में रहना दूभर ना कर दिया तो कहना। उसके बाद वह उसकी धमकी को अनसुना करते हुए वहाँ से चुपचाप चला गया। इसके बाद से ही उक्त व्यापारी नेता अपने जानने पहचानने वालों से उसके विषय में लगातार अनर्गल बाते करता चला आ रहा है परंतु किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए वह सभी बातों को नजरअंदाज करता रहा।

व्यापारी ने बताया कि वह रामलीला मैदान में आयोजित की जाने वाली रामलीला के शुभारंभ के मौके पर रामलीला मैदान पहुँचा था जहाँ उक्त व्यापारी नेता भी मौजूद था। उक्त व्यापारी नेता ने उससे कुछ जरूरी बात करने के लिए अपने साथ चलने को कहा जिस पर उसने यह कहकर मना कर दिया कि जाऊंगा कहीं नहीं, जो बात करनी है यहीं करो। तब उक्त व्यापारी नेता उसे वहीं मैदान में एक तरफ साथ ले गया और वहाँ जाकर अपने फोन में उसकी एक आपत्तिजनक वीडियो दिखाई जो की एडिट की हुई थी जिसमें उसके चेहरे का प्रयोग कर ऐसे दर्शाया गया था कि मानो वह आपत्तिजनक कृत्य उसने ही किया हो। इसके बाद उक्त व्यापारी नेता ने उससे कहा कि ‘बेटे रिश्ते में हम चाचा लगते हैं तुम्हारे, तुम क्या सोच रहे थे। हमसे बैर मोल लेकर आराम से रह लोगे शहर में, 15 दिन का समय है तेरे पास अब तू 20 नहीं 40 लाख देगा वो भी अब उधार नहीं। ये सोच ले तेरी इज्जत बचानी है तुझे 40 लाख में। यह सुनकर वह हैरान और परेशान हो गया लकिन उसने निर्णय लिया कि किसी भी सूरत में अपनी मेहनत की कमाई को किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं देगा जो तरह-तरह के कुकृत्यों के जरिए उससे पैसे लेना चाहता है।

व्यापारी ने बताया कि इसके बाद दिनांक 22/10/2023 को रात्रि को लगभग 10 बजे जब वह अपने तीन मित्रों के साथ रामलीला मैदान पार्किंग में अपनी गाड़ी के निकट खड़ा होकर फ्लोरी खा रहा था तभी अचानक उक्त व्यापारी नेता, उसका बेटा व अन्य 15-20 अन्य लोग गाड़ियों और मोटरसाइकिल आदि से वहाँ पहुंचे। उनके हाथों में बंदूक तथा अन्य के हाथ में लाठी-डंडे, हॉकी स्टिक तथा अन्य हथियार आदि देखकर वह घबरा गया और वहाँ से भागने के प्रयास करने लगा तो तो उक्त व्यापारी नेता के पुत्र ने अपनी बन्दूक उस पर तान दी और बोला कि अगर तू जरा भी हिला तो जान से जाएगा और फिर उन लोगों ने उसे व उसके दोस्तों को घेर लिया और साथ लाए हथियारों से मारपीट शुरू कर दी।

इसके बाद उक्त व्यापारी नेता ने अपनी बंदूक से उसे जान से मारने की नीयत से गोली चला दी जो की उसकी साइड से निकल गई। गोली चलने की वजह से वहाँ अफरा तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर वह और उसके दोस्त जल्दी से अपनी गाड़ी में बैठकर वहाँ से निकलने लगे तो उक्त व्यापारी नेता ने चिल्लाते हुए कहने लगा की आज तो तू इनकी वजह से बच गया लेकिन अगली बार तू जहां मिलेगा, वहाँ से तेरी लाश ही जाएगी।

व्यापारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त व्यापारी नेता सहित 5 नामजद व अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 323, 384, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई नवीन बुधानी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here