युवती का फोन हैक कर एडिट की गई फोटो भेजकर किया बदनाम, मुकदमा दर्ज

0
652

रुद्रपुर (महानाद) : एक युवती ने एसएसपी से शिकायत कर एक युवक पर उसका फोन हैक कर उसकी एडिट की गर्ठ फोटो भेजकर समाज में बदनाम करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

क्षेत्र निवासी एक युवती ने एसएसपी को शिकयती पत्र देकर बताया कि प्रीत विहार, गुरुद्वारा वाली गली, रुद्रपुर निवासी रिजवान रजा पुत्र अहमद रजा एक मोबाईल की दुकान पर पहले कार्य करता था जिससे उसने एक मोबाइल खरीदा था। इसके बाद से रिजवान रजा उसे नम्बर बदल बदल कर फोन करके परेशान करता था। रिजवान ने उसका मोबाइल वव्हाट्सएप हैक कर रखा है। जिसके जरिए रिजवान उसकी एडिट की हुई फोटो व चैट दूसरे लोगों को भेजकर बदनाम कर ब्लैकमेल कर रहा है।

युवती ने बताया कि मैं बहुत परेशान हो चुकी हूँ। मेरी आर्थिक स्थिति खराब है। रिजवान मुझसे पैसे मांगता है तथा धमकी देता है कि नहीं मिलेगी तो जान से मार दूँगा। कोई मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता। मेरी बहुत बदनामी हो रही और मुझे अन्तिम स्थिति जहर खा कर मर जाने की हो रही है। तीन साल पहले भी उसने इसी तरह मुझे बदनाम किया और अब भी कर रहा है।

एसएसपी के आदेश पर युवती के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने धारा 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विकास कुमार के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here