अल्पसंख्यकों की सच्ची हितैषी है भाजपा : बहरोज आलम

0
139

अब्दुल सत्तार

पिरान कलियर (महानाद) : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बहरोज आलम ने कहा कि भाजपा ही अल्प संख्यकों की सच्ची हितैषी है।

मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हाजी मुस्तकीम के आवास पर मोर्चा के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मोर्चा के जिला अध्यक्ष बहरोज आलम ने कहा कि भाजपा ही अल्पसंख्यकों की सच्ची हितैषी है तथा अल्पसंख्यकों को पूरा सम्मान दिया जाता है। उन्होंने मोर्चा के पदाधिकारियों को संगठन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने तथा अधिक से अधिक संख्या में अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि आज देश भाजपा के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है तथा किसान, मजदूर एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के साथ-साथ अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु भी भाजपा ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को इन वर्गों तक पहुंचाया है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री राहुल अहमद, जिला उपाध्यक्ष राव समीर राणा, जमील अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, इनाम कुरैशी, मोहम्मद सालिम, मोहम्मद मुरसलीन, अनवर अली, शाहनवाज, साबिर अली, निकुंज आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here