पहले से शादीशुदा महिला ने नये पति पर लगाया दुष्कर्म का झूठा आरोप

0
507

फिरोजाबाद (महानाद): टूंडला में एक महिला ने अपने प्रेमी को पाने के लिए रेलवे कर्मचारी पति और जेठ पर दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगा दिया। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि महिला पहले से ही शादीशुदा है। वह पहले पति को बिना तलाक दिए रेल कर्मचारी के साथ रह रही थी और पहले पति को तलाक दिए बिना रेल कर्मचारी के साथ रहना चाहती है, जबकि रेलकर्मी बिना तलाक दिए उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता। रेल कर्मचारी ने महिला पर आरोप लगाया कि उसे फंसाने के लिए उसकी पत्नी उस पर झूठा आरोप लगा रही है।

बता दें कि हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 17 फरवरी 2018 को टूंडला क्षेत्र निवासी रेल कर्मचारी से हुआ था। शादी के बाद से वह अपने पति के साथ रेलवे कालोनी स्थित सरकारी आवास में रह रही थी। इस बीच रेल कर्मचारी से उसे एक पुत्री भी हुई। महिला ने आरोप गया कि कि आठ माह पहले उसके पति ने उसे छोड़ दिया और उसे तलाक देने की धमकी देने लगा।

महिला ने आरोप लगाया कि 16 मई 2022 की रात्रि को उसके पति ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अप्राकृतिक संबंध बनाए, जिस कारण वह बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी।

थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच से पता चला है कि रेलकर्मी और महिला दोनों की पहले भी श्शादी हो चुकी है। जहां रेल कर्मचारी की पत्नी की मौत हो चुकी है वहीं महिला ने पूर्व पति को तलाक दिए बिना ही रेल कर्मचारी से कोर्ट मैरिज कर ली थी। महिला रेल कर्मचारी के सर्विस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना चाहती है, जबकि उसने पहले पति को अभी तक तलाक नहीं दिया है और अपने पूर्व पति के संपर्क में भी है।

उधर, रेल कर्मचारी चाहता है कि वह अपने पूर्व पति को तलाक दे दे। जिसके बादवह उसे अपनी पत्नी के रूप में रखेगा तथा सर्विस रिकॉर्ड आदि सभी जगहों पत्नी के तौर पर नाम दर्ज करवायेगा।

पांडेय ने कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।