गजब : चुनाव ड्यूटी हटवाने के लिए बनाया बहाना, अब बन आई नौकरी पर

1
1597

महानाद डेस्क : चुनाव ड्यूटी हटवाने के लिए कर्मचारियों ने ऐसे बहाने बनाये कि वे उन पर उलटे पड़ गये और अब उनकी नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है।

रायपुर (दत्तीसगढ़) के कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को 4 कर्मचारियों के विरु( विधिसंगत कार्रवाई करते हुए ‘अनिवार्य सेवानिवृत्ति’ देने के आदेश दिये हैं।

दरअसल चुनाव में ड्यूटी से छूट मांगने के लिए 3 शिक्षकों ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्हें शुगर है, उन्हें ठीक से दिखाई नहीं देता, पैर में सूजन है, दिन में 3-3 बार इंसुलिन लेना पड़ता है। वहीं एक शिक्षक ने कहा कि वह पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए मानसिक रूप से असमर्थ है। अतः उन्हें निर्वाचन कार्य से मुक्त किया जाये।

उक्त चारों लोगों के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए रायपुर (दत्तीसगढ़) के कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया है कि उक्त सभी कर्मचारी किसी न किसी बिमारी से ग्रस्त हैं और शासकीय कार्य करने में अक्षम हैं। उक्त सभी कर्मचारियों के अभिलेखों की छानबीन कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की विधिसंगत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर के इस आदेश से चुनाव ड्यूटी से बचने का जुगाड़ भिड़ाने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here