गजब : हरिद्वार पुलिस ने गोलियां बरसाते हुए पकड़ा अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना, 51 मुकदमें हैं दर्ज

0
893

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद): हरिद्वार पुलिस ने गोलियां बरसाते हुए बारिश के बीच अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना को पकड़ लिया। उस पर 51 मुकदमें दर्ज हैं। 48 घंटे के भीतर तेजतर्रार अंदाज में हरिद्वार पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को हरिद्वार से हरियाणा तक इलेक्ट्रॉनिकली एवं मैन्युली पीछा कर चलती गाड़ी के टायर में गोली मारते हुए हरियाणा से दबोचकर चोरी की थार बरामद कर अपनी कार्यशैली से आम जनता को हतप्रभ कर दिया। पकड़े गये शातिर मास्टरमाइंड जयपुर, राजस्थान निवासी रतन सिंह मीना के पीछे भारत के कई राज्यों की पुलिस लगी हुई थी लेकिन सफलता हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी। रतन सिंह के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न मामलों में 51 मुकदमें दर्ज हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 28 जुलाई की रात अत्मलपुर बोंगला बहादराबाद निवासी मनीष कुमार की ‘थार’ गाड़ी घर के बाहर से चोरी हो गई थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर अलग-अलग टीमें गठित कर कार बरामदगी हेतु अन्य राज्यों में भेजी गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस टीम आरोपी का पीछा करते हुए ग्राम जैदापुर, पलवल, हरियाणा पहुंची। पलवल से करमन टोल प्लाजा से जाते हुए थार गाड़ी की पहचान कर ली गई और उसका पीछा करते हुए ने पुलिस ने अपने प्राइवट वाहन को थार के सामने लगाते हुए रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी ने रफ्तार तेज कर दी। लेकिन पुलिस द्वारा उसके टायर को पंचर कर उसे पकड़ लियागया। उन्होंने बताया कि रतन सिंह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी करने वाली कार का पूरा लॉक सिस्टम ही बदल देता था और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लॉक और नई चाबी से इस चोरी के खेल को अंजाम देता था और फिर चोरी की गाड़ी को अन्य राज्यों में बेच देता था।

सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण इतने शातिर हैं कि नये सेंसर वाले वाहनों को कोडिंग मशीन से डिकोड करके, उसकी नई चाबी बनाकर पूरा साफ्टवेयर ही हैक कर लेते थे और आसानी से गाड़ी को चोरी कर लेते थे। यदि कोई पुराना वाहन चुराते थे तो उसको मेवात, दिल्ली आदि स्थानों पर कटवा देते थे।

एसपी सिटी ने बताया कि आमने-सामने की भिड़ंत में जब अभियुक्तगण पुलिस के बार-बार कहने पर भी नहीं रुके तो इनके द्वारा चलाई जा रही चोरी की कार ‘थार’ के टायरों में निशाना लेते हुए एसआई अशोक द्वारा गोली मारी गई जिससे कार का टायर फट गया और मजबूरी में अभियुक्तगण को गाड़ी कंट्रोल न कर पाने व टकराने के कारण रुकना पड़ा। मौके से एक अभियुक्त फरार होने में कामयाब हो गया जबकि गिरोह के सरगना रतन सिंह को दबोचते हुए पुलिस टीम ने वाहन चोरी में प्रयुक्त आधुनिक उपकरण, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट व लॉक सिस्टम बरामद करने में सफलता हासिल की है।

एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त रतन सिंह वर्ष 2017 में जेल में रहने के दौरान फरार अभियुक्त नाम नामालूम के सम्पर्क में आया और इसी महीने जमानत पर छूटने एवं भारत के कई राज्यों में चल रहे मुकदमों में हो रहे खर्चाे से आर्थिक तंगी व अन्य कोई काम न जानने के कारण हरिद्वार आया व अपने साथी के साथ मिलकर बहादराबाद क्षेत्र से दिनांक 28-07-23 को ‘थार’ चोरी को अंजाम दिया जिसे वो मेवात में बेचने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही हरिद्वार पुलिस ने इनको दबोच लिया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 420/467/468/471 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई।

वहीं एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, ढूंढ – ढूंढ कर सभी को जेल भेजेंगे, हाईटेक चोरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए हमें भी हाईटेक होना पड़ेगा।

अभियुक्त रतन सिंह का आपराधिक इतिहास –

1- मु0अ0स0 248/95 धारा 323,353 भादवि बयाना जिला भरतपुर
2– मु0अ0स0 403/96 धारा 379 भादवि सुरौठ जिला करौली
3-मु0अ0स0 174/97 धारा 379 भादवि सुरौठ जिला करौली
4- मु0अ0स0 190/97 धारा 365,382 भादवि सुरौठ जिला करौली
5- मु0अ0स0 201/97 धारा 379 भादवि बजाज नगर जिला जयपुर
6- मु0अ0स0 658/97 धारा 379 भादवि बांदीकुई जिला दौसा
7- मु0अ0स0 10/98 धारा 39,397 भादवि बढीबाजना जिला भरतपुर
8- मु0अ0स0 79/98 धारा 323,324 भादवि श्रीमहावीरजी जिला करौली
9- मु0अ0स0 19/98 धारा 392,34 भादवि सवाई जिला माधोपुर
10- मु0अ0स0 49/98 धारा 307,379,411, भादवि , 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि जमुनापार जिला मथुरा उ0प्र0
11- मु0अ0स0 58/98 धारा 394 भादवि हलैना जिला भरतपुर
12- मु0अ0स0 119/98 धारा 379 भादवि टोडा भीम जिला करौली
13- मु0अ0स0 242/98 धारा 307,353 भादवि, 3/25 आर्म्स एक्ट बयाना जिला भरतपुर
14- मु0अ0स0 288/98 धारा 394 भादवि नईबई जिला
15- मु0अ0स0 489/98 धारा 379 भादवि गंगापुरसिटी
16- मु0अ0स0 514/98 धारा 392,394 भादवि सेवर जिला भरतपुर
17- मु0अ0स0 2/99 धारा 394 भादवि हलेना जिला भरतपुर
18- मु0अ0स0 07/99 धारा 399,402,307 भादवि, 3/25 आर्म्स एक्ट उज्जैन जिला भरतपुर
19- मु0अ0स0 22/99 धारा 379 भादवि बयाना जिला भरतपुर
20- मु0अ0स0 46/99 धारा 394 भादवि हलेना जिला भरतपुर
21- मु0अ0स0 323/99 धारा 379 भादवि हिन्डोन सिटी करौली
22- मु0अ0स0 379/2000 धारा 349,402 भादवि , 3/25 आर्म्स एक्ट गुमनपुरा कोटा
23– मु0अ0स0 238/03 धारा 309 भादवि जीआरपी कोटा
24- मु0अ0स0 461/03 धारा 379 भादवि कोतवाली मुरैना मध्यप्रदेश
25- मु0अ0स0 07/04 धारा 224 भादवि जीआरपी ग्वालियर
26- मु0अ0स0 57/04 धारा 147,148,307,353 भादवि बुलंदशहर
27- मु0अ0स0 58/04 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट बुलंदशहर देहात उ0प्र0
28- मु0अ0स0 60/04 धारा 414,411 भादवि बुलंदशहर देहात उ0प्र0
29- मु0अ0स0 105/04 धारा 379 भादवि गंगापुर सिटी
30- मु0अ0स0 174/04 धारा 224 भादवि सिकंदराबाद बुलंदशहर उ0प्र0
31- मु0अ0स0 289/04 धारा 323,342,365,307 भादवि बयाना जिला भरतपुर
32- मु0अ0स0 355/04 धारा 143,323,341,336,307 भादवि बयाना जिला भरतपुर
33- मु0अ0स0 56/05 धारा 224 भादवि जीआरपी गंगापुरसिटी
34- मु0अ0स0 209/05 धारा 339,402 भादवि , 3/25 आर्म्स एक्ट बयाना जिला भरतपुर
35- मु0अ0स0 230/05 धारा 379 भादवि , पलसिया इंदौर म0प्रदेश
36- मु0अ0स0 16/06 धारा 379 भादवि , बिजौलिया भीलवाडा
37- मु0अ0स0 190/10 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट संगानेर जयपुर
38- मु0अ0स0 214/11 धारा 323,341,34 भादवि बयाना भरतपुर
39- मु0अ0स0 95/11 धारा 323 भादवि मथुरागेट जिला भरतपुर
40- मु0अ0स0 295/15 धारा 364,365,307 भादवि , 3/25 आर्म्स एक्ट सुरोठ जिला करौली
41- मु0अ0स0 119/22 धारा 379 भादवि
42- मु0अ0स0 162/22 धारा 379,419,467,468,482 भादवि
43- मु0अ0स0 1307/21 धारा 379,411 भादवि
44- मु0अ0स0 163/22 धारा 379 भादवि
45 मु0अ0स0 190/22 धारा 379 भादवि
46- मु0अ0स0 232/22 धारा 379 भादवि
47- मु0अ0स0 230/22 धारा 379 भादवि
48- मु0अ0स0 77/22 धारा 379,411 भादवि
49- मु0अ0स0 6516/14 धारा 224 भादवि
50- मु0अ0स0 54/99 धारा 307,353 भादवि पीएस हेलेना
51- मु0अ0स0 212/04 धारा 307,392 भादवि पीएस बयाना भरतपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here